Monday , December 2 2024
मिर्जापुर में हार्ट अटैक से दरोगा की मौत

बहराइच: खाड़ी देश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी,लाखों रुपये ठगे

बहराइच। बहराइच के वजीरगंज और रूपईडीहा के युवकों से खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगे गए हैं। पीड़ितों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, वजीरगंज के कल्लू, वकील और अफरोज ने बिचौलियों के माध्यम से दुबई में नौकरी दिलवाने के लिए रुपये दिए थे, लेकिन एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी उन्हें न तो वीजा मिला और न ही नौकरी।

वजीरगंज निवासी अकरम और रूपईडीहा निवासी अच्छन उर्फ अकबर अली ने इन युवकों से वीजा के लिए 84 हजार रुपये प्रति व्यक्ति की राशि ली थी। समय के साथ जब उन्हें कोई नौकरी नहीं मिली, तो सभी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और धन वापसी की मांग की। पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर केस दर्ज करने की भी अपील की है।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ठगी के शिकार युवकों का कहना है कि अगर उन्हें जल्द न्याय नहीं मिला, तो वे और भी सख्त कदम उठाएंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com