“जिले में पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने पर पति ने कुल्हाड़ी से काटकर दोनों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस।”
जालौन। जिले के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के टिकरी गांव की है। गांव के लोगों ने जघन्य हत्याकांड की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, और जांच पड़ताल में जुट गई, और घटना की जानकारी उच्य अधिकारियो को दी घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर सी ओ जालौन उमेश चंद पांडेय व एस पी डा दुर्गेश कुमार व फ़ौरिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई पुलिस जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद दोनों के शव को कब्जे में लेकर शब का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूरा मामला सिरसा कलार थाना क्षेत्र के टिकरी गांव का है टिकरी गांव के निवासी कुंवर सिंह, जो दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करते हैं, जो अचानक अपने घर आ गया तो उसने अपनी पत्नी (32) को प्रेमी छवि नाथ निवासी टिकावली थाना चुरखी के साथ आपत्ति जनक हालत देख आवेश में आ गया और आक्रोशित होकर कुल्हाड़ी मारकर दोनों की हत्या कर डाली और मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर: पुलिस ने डीसीएम ट्रक से बरामद किए 16 गोवंश, तस्कर फरार
कुंवर सिंह के दो बच्चे है दोनों बच्चों के साथ पत्नी आरती गांव में रहती थीं। गांव मे रहकर पत्नी बच्चों को पढ़ाती थी और साथ ही मजदूरी करती थी। इस दौरान उसका प्रेम प्रसंग पड़ोसी गांव के रहने वाले छविनाथ उर्फ छक्की ठाकुर (40) से प्रेम शुरू हो गया। जब पति दिल्ली में काम कर रहा था, तो पत्नी ने अपने प्रेमी को घर बुलाना शुरू कर दिया। जब पति घर आया और अचानक पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देखा। आवेश में आकार उसने दोनो की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी।
घटना स्थल पर हत्या के बाद कुल्हाड़ी को फेंककर आरोपी पति मौके से भाग गया। हत्या की घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सिरसा कलार थाना पुलिस और जालौन के क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार बाजपेई घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर शब का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लिया।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी जालौन शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि थाना सिरसा कलार के ग्राम टिकरी में एक युवक ने अपनी पत्नी व उसके प्रेमी की हत्या कर दी है। थाना सिरसा कलार पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिसके छोटे छोटे बच्चे हैं छोटा बेटा 8 वर्षीय दीपांशु और बड़ा बेटा 10 वर्षीय प्रयांशु है। घटना के समय दोनों बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि हत्या महिला के पति कुंवर सिंह ने की है। यह हत्या पत्नी के अवैध संबंधों के कारण हुई थी। घटना के बाद से आरोपी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।