“ममता बनर्जी के INDIA गठबंधन नेतृत्व की मांग पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला। संदीप दीक्षित ने कहा, ‘ममता BJP की एजेंट हैं, ज्वलंत मुद्दों पर नहीं करती संघर्ष।'”
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा INDIA गठबंधन का नेतृत्व किए जाने की इच्छा जताने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें “BJP की एजेंट” करार दिया।
संदीप दीक्षित ने कहा, “INDIA गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा, यह सीनियर लीडर तय करेंगे। ममता बनर्जी ज्वलंत मुद्दों पर बात क्यों नहीं करतीं? वह जमीन पर संघर्ष नहीं करतीं। उनके बयानों से BJP को ही फायदा होता है।”
ममता बनर्जी के बयान पर विवाद
ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए वह पूरी तरह सक्षम हैं। उनके इस बयान के बाद गठबंधन के अन्य दलों ने उनकी महत्वाकांक्षा पर सवाल खड़े किए।
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस ने ममता बनर्जी के बयान को खारिज करते हुए उनके राजनीतिक दृष्टिकोण पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ममता का BJP के खिलाफ न तो कोई ठोस रुख है और न ही वह विपक्षी एकता को मजबूत करने में योगदान दे रही हैं।
BJP का रुख
कांग्रेस के आरोपों पर BJP ने इसे विपक्षी दलों के बीच टूट और आपसी अविश्वास का नतीजा बताया।
देश-दुनिया की राजनीतिक और सामयिक खबरों के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल