Sunday , December 15 2024
Mamata Banerjee Congress Feud, BJP and Mamata Banerjee, Sandeep Dikshit Statement, INDIA Alliance Rift, ममता बनर्जी कांग्रेस विवाद, BJP और ममता बनर्जी, संदीप दीक्षित बयान, INDIA गठबंधन में मतभेद, Mamata Banerjee, Mamata BJP Agent, Congress Sandeep Dikshit, INDIA Alliance Leadership, Opposition Parties Dispute, Mamata Banerjee Congress Clash, ममता बनर्जी, ममता बनर्जी BJP एजेंट, कांग्रेस संदीप दीक्षित, INDIA गठबंधन नेतृत्व, विपक्षी दल विवाद, ममता बनर्जी कांग्रेस विवाद,
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

ममता बनर्जी BJP की एजेंट हैं: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा INDIA गठबंधन का नेतृत्व किए जाने की इच्छा जताने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें “BJP की एजेंट” करार दिया।

संदीप दीक्षित ने कहा, “INDIA गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा, यह सीनियर लीडर तय करेंगे। ममता बनर्जी ज्वलंत मुद्दों पर बात क्यों नहीं करतीं? वह जमीन पर संघर्ष नहीं करतीं। उनके बयानों से BJP को ही फायदा होता है।”

ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए वह पूरी तरह सक्षम हैं। उनके इस बयान के बाद गठबंधन के अन्य दलों ने उनकी महत्वाकांक्षा पर सवाल खड़े किए।

कांग्रेस ने ममता बनर्जी के बयान को खारिज करते हुए उनके राजनीतिक दृष्टिकोण पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ममता का BJP के खिलाफ न तो कोई ठोस रुख है और न ही वह विपक्षी एकता को मजबूत करने में योगदान दे रही हैं।

कांग्रेस के आरोपों पर BJP ने इसे विपक्षी दलों के बीच टूट और आपसी अविश्वास का नतीजा बताया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com