Monday , December 16 2024
समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान

इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी पर भड़के आजम खान

रामपुर । जेल में बंद समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान ने इंडिया गठबंधन और अपनी ही पार्टी, समाजवादी पार्टी, पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

रामपुर के सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर के लेटर पैड पर जारी किए गए एक संदेश में आज़म खान ने रामपुर की बर्बादी का मुद्दा उठाते हुए इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी से सवाल किए हैं।

रामपुर की बर्बादी पर इंडिया गठबंधन चुप

आज़म खान ने कहा कि जब रामपुर में उनके खिलाफ जुल्म हो रहा था, तो समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे को संसद में उतनी मजबूती से क्यों नहीं उठाया, जितना कि आजकल संभल के मुद्दे को उठाया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर भी कड़ी आपत्ति जताई कि रामपुर की बर्बादी पर इंडिया गठबंधन चुप रहा और तमाशबीन बना रहा।

अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी

इसके अलावा, आज़म खान ने इंडिया गठबंधन पर मुस्लिम लीडरशिप को खत्म करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, “इंडिया ब्लॉक को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी, अन्यथा मुसलमानों के हालात और भविष्य पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।”

दिखावटी हमदर्दी दिखाने वालों का काम

आज़म खान ने अपनी टिप्पणी में यह भी कहा कि अगर मुस्लिम वोटों का कोई महत्व नहीं है और उनका अधिकार उनकी नस्लकुशी करवा रहा है, तो मुसलमानों को यह विचार करने पर मजबूर होना पड़ेगा कि उनके वोट का अधिकार रहना चाहिए या नहीं।

उन्होंने यह भी कहा कि “बेसहारा, अकेला, खाक और खून में नहाया हुआ अधिकार इबादतगाहों को विवादित बना कर समाप्त नहीं किया जा सकता। यह सिर्फ साजिश करने वालों और दिखावटी हमदर्दी दिखाने वालों का काम है।”

राजनीति में खड़ा हुआ एक नया विवाद

आज़म खान के इस बयान ने राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है और यह सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। अब देखना होगा कि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com