लखनऊ: भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का सातवां राष्ट्रीय अधिवेशन और “पत्रकार सम्मान समारोह” इस रविवार, 15 दिसंबर को राजधानी लखनऊ के हिंदी संस्थान के सभागार में आयोजित होगा। इस भव्य आयोजन में पत्रकारिता जगत के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए नृपेंद्र सिंह श्रीवास्तव, अधिवेशन के आयोजक, ने बताया कि इस बार के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार पंकज भइया करेंगे।
इसके साथ ही लखनऊ के विधायक ओपी श्रीवास्तव और उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के निदेशक शिशिर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस अधिवेशन में पत्रकारिता से जुड़े महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा होगी, जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा, स्वतंत्रता और उनके अधिकारों को लेकर संवाद स्थापित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के योगदान को सराहने के लिए विशेष सम्मान समारोह भी आयोजित होगा। आयोजन समिति ने सभी संबंधित लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।