बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में हुई अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस ने अहम कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम (हरियाणा) से और अन्य दो आरोपी निशा सिंघानिया व अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी व्हाइटफील्ड डिवीजन शिवकुमार ने बताया कि इस मामले में गंभीर जांच के बाद तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। गुरुग्राम से पकड़ी गई मुख्य आरोपी निकिता को न्यायिक प्रक्रिया के तहत बेंगलुरु लाया गया। वहीं, निशा और अनुराग को प्रयागराज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि अतुल सुभाष ने कुछ दिन पहले आत्महत्या की थी। आत्महत्या के कारणों की जांच में पता चला कि मृतक पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव से जूझ रहा था। पुलिस का कहना है कि मामले में और गहराई से जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है और अब पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal