बहराइच। बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गायत्री नगर मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय किशोर विक्रम की लाश 17 टुकड़ों में बरामद हुई है। इस जघन्य अपराध में ट्रैक्टर मालिक और उसके सहयोगी पर हत्या का आरोप है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
विक्रम, जो मोहल्ले के ही संजय वर्मा के ट्रैक्टर पर खेत जुताई का काम करता था, छह दिसंबर को मझौवा मुजेहना गांव में जुताई के लिए गया था। लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि खेत जुताई के दौरान विक्रम हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बावजूद मालिक संजय वर्मा ने घायल किशोर को बचाने या इलाज कराने के बजाय उसे ट्रैक्टर से कुचलना जारी रखा, जिससे उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
साक्ष्य मिटाने की खौफनाक कोशिश
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। आरोपियों ने शव के टुकड़ों के साथ दूसरे खेतों में जुताई की और फिर शेष टुकड़ों को तालाब में फेंक दिया। जब संजय वर्मा और उसके सहयोगी लवकुश पाल से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बार-बार बयान बदले। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया।
पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
इस वीभत्स घटना का खुलासा करने में सीओ हर्षिता तिवारी, थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह, अपराध निरीक्षक मनोज कुमार सिंह और सर्विलांस टीम ने अहम भूमिका निभाई। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
डीएनए जांच से होगा खुलासा
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि मृतक के 17 टुकड़े बरामद किए गए हैं। इन अंगों की पहचान पुख्ता करने के लिए डीएनए जांच कराई जा रही है।
यह हृदय विदारक घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस की तेजी से कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी से परिजनों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन इस जघन्य अपराध ने समाज को झकझोर कर रख दिया है।
रिपोर्ट: डॉ.डी.के. उपाध्याय
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal