Monday , December 16 2024
पानी के गड्ढे में गिरी कार,महिला हुई मौत का शिकार

बलिया: पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, महिला की दर्दनाक मौत

बलिया। जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में रविवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। माधुरी देवी (48), जो कि छाता (बांसडीहरोड) निवासी संजय कुमार की पत्नी थीं, अपनी बहन की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए मधुबनी गांव जा रही थीं। घटना के अनुसार, जब उनकी कार गांव में प्रवेश कर रही थी, सामने से एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में चालक ने ब्रेक लिया, जिससे कार असंतुलित हो गई और सड़क के किनारे स्थित पानी से भरे गहरे गड्ढे में पलट गई।

पानी में डूबने के कारण माधुरी देवी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार चालक सुरक्षित निकलने में सफल रहा। इस हादसे के बाद शादी के घर में मातम छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव को निकालने के लिए क्रेन की मदद ली और घंटों की मशक्कत के बाद कार को गड्ढे से बाहर निकाला।

सुरेमनपुर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने जानकारी दी कि मृतका की बहन की बेटी की शादी के लिए वह कार से आ रही थीं, और हादसा उसी वक्त हुआ। मृतका की मौत ने पूरे परिवार को शोक में डाल दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com