Thursday , December 19 2024
बकाया वसूली कार्रवाई, Arrears Recovery Action, मिर्जापुर प्रशासन, Mirzapur Administration, राजस्व विभाग कार्रवाई, Revenue Department Action, वसूली में हड़कंप, Panic in Recovery, तहसील वसूली, Tehsil Recovery,
राजस्व टीम ने चलाया वसूली अभियान

मिर्जापुर: बकायेदारों में हड़कंप, राजस्व टीम ने की बड़ी वसूली कार्रवाई

मिर्जापुर: जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र के गोपलपुर सहकारी समिति पर लंबे समय से बकाया राशि वसूली के लिए तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। यह मामला तब सामने आया जब बकायेदारों के खिलाफ बैंक द्वारा जारी आरसी वसूली अमीनों के पास ही फंसी हुई थी। जब इस वसूली पर दबाव बढ़ा, तो उपजिलाधिकारी मड़िहान, युगांतर त्रिपाठी, तहसीलदार लालता प्रसाद और इंडियन बैंक मड़िहान के शाखा प्रबंधक राज कुमार की नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

इस टीम ने गोपलपुर फार्म हाउस पर पहुंच कर विभिन्न मदों में बकाया कुल 64 लाख रुपए की वसूली की प्रक्रिया शुरू की। उपजिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी ने बकायेदारों को विशेष रूप से अवगत कराया कि वे पुराने दिग्गज नेता पर बकाया 64 लाख रुपए की राशि को तत्काल जमा करें। इसके अलावा, अमोई गांव के एक मृतक नेता के स्वजनों पर भी कई लाख रुपए की बकाया राशि की वसूली का दबाव डाला गया।

टीम के पहुंचते ही बकायेदारों में हड़कंप मच गया और तहसील प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि बकाया राशि जल्द से जल्द जमा की जाए। तहसीलदार लालता प्रसाद ने इस बारे में कहा कि बकायेदारों को जल्दी से जल्दी 64 लाख रुपए की बकाया राशि जमा करने के लिए कहा गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com