“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज एयरपोर्ट का दौरा कर महाकुंभ 2025 के लिए तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं और नए विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को जनवरी तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।”
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज एयरपोर्ट का दौरा किया और एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के विस्तार की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम योगी ने सूबेदारगंज फ्लाईओवर के निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट पहुंचकर एयरपोर्ट के अधिकारियों से विस्तार कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने एयरपोर्ट की पुरानी बिल्डिंग और पार्किंग में किए गए विस्तार को देखा और संतुष्टि व्यक्त की। इसके अलावा, उन्होंने नई बिल्डिंग के विकास कार्य का भी अवलोकन किया।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनवरी के पहले सप्ताह तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि महाकुंभ के दौरान एयरपोर्ट पर आने वाले तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा न हो। एयरपोर्ट के डायरेक्टर मुकेश उपाध्याय ने बताया कि सीएम योगी ने प्रोजेक्ट साइट पर जाकर लेआउट प्लान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एयरपोर्ट पर युद्धस्तर पर चल रहे कार्यों को देखकर संतोष जताया और सभी तैयारियों को समय सीमा में पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया।
यह भी पढ़ें :महाकुंभ 2025: रांची में रोड शो करके दिया न्यौता,विस्तार से पढ़ें
महाकुंभ के दौरान एयरपोर्ट पर यात्रियों का आवागमन बढ़ेगा, ऐसे में सभी सुविधाओं को यथाशीघ्र पूरा करना आवश्यक है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि 31 दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सीएम योगी ने एयरपोर्ट पर कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के बाद कहा कि महाकुंभ की भव्यता और तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी होनी चाहिए।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal