Tuesday , December 24 2024
चीन पाकिस्तान डील, फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट्स, J-35A फाइटर जेट, पाकिस्तान वायुसेना, भारत पाकिस्तान रक्षा प्रतिस्पर्धा, चीन पाकिस्तान सैन्य साझेदारी, भारतीय वायुसेना की चुनौती, China Pakistan deal, fifth-generation fighter jets, J-35A fighter jet, Pakistan Air Force, India Pakistan defense rivalry, China Pakistan military partnership, Indian Air Force challenge, पाकिस्तान J-35A फाइटर जेट्स, चीन से फाइटर जेट डील, फिफ्थ जेनरेशन विमान, भारतीय वायुसेना बनाम पाकिस्तान, चीन पाकिस्तान सैन्य समझौता, Pakistan J-35A fighter jets, China fighter jet deal, fifth-generation aircraft, Indian Air Force vs Pakistan, China Pakistan difence agreement,
पाकिस्तान को 40 J-35 स्टील्थ फाइटर जेट

चीन से फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट खरीद रहा पाकिस्तान

नई दिल्ली/इस्लामाबाद: पाकिस्तान अपनी सैन्य ताकत को और मजबूत करने के लिए चीन से 40 J-35A फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट खरीदने की योजना बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन फाइटर जेट्स की डिलीवरी अगले दो वर्षों में पूरी की जाएगी। हालांकि, अभी तक इस डील की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि इन फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट्स के मिलने से पाकिस्तान की वायुसेना की क्षमताएं काफी बढ़ जाएंगी। J-35A फाइटर जेट्स अपनी अत्याधुनिक तकनीक, स्टील्थ फीचर्स और उच्चतम युद्धक क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं।

चीन और पाकिस्तान की इस डील ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। भारत के पास फिलहाल कोई फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट नहीं है। भारत में स्वदेशी फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट बनाने की योजनाएं चल रही हैं, लेकिन इसमें अभी समय लगेगा।

यह सौदा चीन और पाकिस्तान के बीच गहरी होती सैन्य साझेदारी का एक और उदाहरण है। पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों ने कई रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com