“लखनऊ में राजनाथ सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह में PM मोदी, योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कांग्रेस सरकारों पर हमला बोला। जानें रक्षा मंत्री के बयान की बड़ी बातें।”
लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैं किसी प्रधानमंत्री की बुराई नहीं करता हूं क्योंकि प्रधानमंत्री एक संस्था है। योगी आदित्यनाथ एक डायनामिक मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने यूपी में धार्मिक कार्यों में कोई बाधा नहीं आने दी।”
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने माना था कि 100 रुपये भेजने पर सिर्फ 14 रुपये ही जनता तक पहुंचते हैं। लेकिन मोदी सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए पूरे 100 रुपये आम आदमी तक पहुंचाए।
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय पहली बार भारत की विकास दर 8.2% तक पहुंची। उन्होंने गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने और मोबाइल क्रांति शुरू करने का श्रेय भी अटल जी को दिया।
रक्षा मंत्री के प्रमुख बयान:
- “सुशासन का अर्थ है न्यूनतम आवश्यकता की पूर्ति।”
- “मोदी सरकार पर 10 साल में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा। यही सुशासन है।”
- “अमेरिका के राजदूत ने कहा कि अगर भविष्य देखना है, तो भारत आइए। यह सुशासन का प्रमाण है।”
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal