Friday , December 27 2024
अखिलेश यादव बयान, प्रयागराज महाकुंभ, भाजपा लापरवाही, प्रयागराज सुरक्षा, महाकुंभ 2025, समाजवादी पार्टी, प्रशासनिक समस्या, महाकुंभ में व्यवस्था, यूपी सरकार, Akhilesh Yadav statement, Prayagraj Kumbh, BJP negligence, Prayagraj security, Kumbh 2025, Samajwadi Party, administrative issue, Kumbh arrangements, UP government,
अखिलेश यादव ने महाकुम्भ को लेकर सरकार पर बड़े सवाल खड़े किये

महाकुम्भ को लेकर ये क्या बोल गए अखिलेश? विस्तार से जानें

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों में लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की तैयारी तो बहुत पहले पूरी हो जानी चाहिए थी, क्योंकि सुरक्षा प्रबंधन किसी अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करता है।

अखिलेश ने महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा को हटाने में तो तत्परता दिखाई, लेकिन महाकुंभ के प्रशासनिक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए इतनी तत्परता क्यों नहीं दिखाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रयागराज की जनता की शिकायतें हैं कि मेला क्षेत्र और आसपास की जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है, जिनका समाधान तुरंत किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज के नागरिकों को इमरजेंसी के समय आवागमन और परिवहन के संबंध में जो चिंताएं हैं, उनका समाधान करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रशासन महाकुंभ की तैयारी में विफल हो गया है, तो समाजवादी पार्टी अपने सच्चे और समर्पित कार्यकर्ताओं को मदद के लिए भेजने को तैयार है, क्योंकि भाजपा सरकार चुनावी जोड़-तोड़ में व्यस्त है।

यह भी देखें
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com