Friday , January 3 2025
लखनऊ मेयर बयान, Lucknow Mayor statement, बांग्लादेशी झुग्गियां, Bangladeshi slums, निगम कर्मियों पर हमला, attack on municipal workers, अवैध बस्तियां, illegal settlements, प्रशासनिक मिलीभगत, administrative collusion, नगर निगम सुरक्षा, municipal safety, बांग्लादेशी अतिक्रमण, Bangladeshi encroachment, सुषमा खर्कवाल खबर, Sushma Kharkwal news, लखनऊ नगर निगम विवाद, Lucknow municipal dispute, मेयर सुषमा खर्कवाल, Mayor Sushma Kharkwal, बांग्लादेशी कर्मियों की झुग्गियां, Bangladeshi workers slums, नगर निगम के कर्मचारी, municipal corporation workers, लखनऊ प्रशासन विवाद, Lucknow administration issue, बांग्लादेशी अतिक्रमण समस्या, Bangladeshi encroachment issue, मेयर का इस्तीफा बयान, Mayor resignation statement, निगम कर्मी सुरक्षा चिंता, municipal worker safety concerns, #लखनऊ_मेयर, #बांग्लादेशी_झुग्गियां, #नगर_निगम_सुरक्षा, #अवैध_बस्तियां, #प्रशासन_मिलीभगत, #सुषमा_खर्कवाल, #लखनऊ_समाचार,
लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल

‘बांग्लादेशी निगमकर्मियों को पीटेंगे… तो मेरे मेयर रहने का क्या मतलब’

लखनऊ। लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने रविवार को एक विवादित बयान देते हुए नगर निगम कर्मचारियों पर हुए हमले और अवैध बांग्लादेशी झुग्गियों के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा, “यदि बांग्लादेशी निगम कर्मियों को पीटेंगे और पार्षद प्रतिनिधि पर डंडों से हमला होगा, तो मेरे मेयर रहने का क्या मतलब?”

मेयर ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग और पुलिस की मिलीभगत से इन अवैध बस्तियों का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि ये लोग सड़कों पर कूड़ा फेंकते हैं और मनमानी करते हैं, जिससे शहर में गंदगी और अराजकता का माहौल बनता है।

उन्होंने निगम कर्मियों पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए कहा, “यह न सिर्फ उनके सम्मान, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है।” मेयर ने अतिक्रमणकारियों को ‘बांग्लादेशी’ बताते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

सुषमा खर्कवाल ने कहा कि ये झुग्गियां बिजली विभाग और पुलिस की मिलीभगत से बनी हैं। इन बस्तियों के कारण शहर में अतिक्रमण, गंदगी और अपराध बढ़ रहे हैं।

मेयर ने निगम कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही, उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले में अगर जल्द ही कदम नहीं उठाए गए, तो वे अपने पद से इस्तीफा देने पर विचार कर सकती हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com