Sunday , December 29 2024
जसप्रीत बुमराह टेस्ट रिकॉर्ड, Jasprit Bumrah Test Record, बुमराह 200 टेस्ट विकेट, Bumrah 200 Test Wickets, सबसे तेज टेस्ट विकेट भारतीय, Fastest Test Wickets Indian, ट्रेविस हेड का विकेट, Travis Head Wicket, भारतीय क्रिकेट रिकॉर्ड, Indian Cricket Record, टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज, Test Cricket Legends, वकार यूनुस रिकॉर्ड, Waqar Younis Record, जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी, Jasprit Bumrah Bowling, बुमराह टेस्ट क्रिकेट, Bumrah Test Cricket, भारतीय तेज गेंदबाज रिकॉर्ड, Indian Fast Bowler Record, 200 टेस्ट विकेट बुमराह, 200 Test Wickets Bumrah, क्रिकेट इतिहास में बुमराह, Bumrah in Cricket History, #जसप्रीत_बुमराह, #200_टेस्ट_विकेट, #भारतीय_क्रिकेट, #बुमराह_रिकॉर्ड, #क्रिकेट_समाचार, #TestCricket, #Fastest200Wickets,
जसप्रीत बुमराह ने 200 विकेट लेकर रचा इतिहास

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास: 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार को एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने ट्रेविस हेड का विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही वे गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

बुमराह ने यह उपलब्धि 8484 गेंदों में हासिल की। इससे पहले किसी भी भारतीय गेंदबाज ने इतनी कम गेंदों में 200 विकेट का आंकड़ा नहीं छुआ। ओवरऑल लिस्ट में बुमराह चौथे नंबर पर हैं। उनसे आगे वकार यूनुस (7725 गेंद), डेल स्टेन (7848 गेंद), और कगिसो रबाडा (8153 गेंद) हैं।

जसप्रीत बुमराह ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। अपने सटीक यॉर्कर और स्विंग के लिए मशहूर बुमराह ने कई मौकों पर भारत को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है। उनकी यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी सफलता है।

बुमराह की इस उपलब्धि ने उन्हें कपिल देव, जहीर खान और इशांत शर्मा जैसे दिग्गजों की सूची में एक खास स्थान दिलाया है। बुमराह की उपलब्धि से भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में खुशी की लहर है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com