“BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन में प्रशांत किशोर ने दिया साथ। CM आवास की ओर मार्च करते समय पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका। जानें पूरी खबर।”
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों द्वारा आयोजित प्रदर्शन में राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी शामिल हुए। यह प्रदर्शन बीते समय से लंबित परिणामों और भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के खिलाफ हो रहा था। प्रदर्शनकारियों ने CM आवास की ओर मार्च करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया।
प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों के साथ खड़े होकर सरकार की आलोचना की और कहा कि राज्य सरकार को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करना चाहिए। उन्होंने अभ्यर्थियों की मांगों को जायज बताते हुए तत्काल समाधान की अपील की।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिहार सरकार BPSC की परीक्षा प्रक्रिया में देरी कर रही है, जिससे लाखों अभ्यर्थी प्रभावित हो रहे हैं। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्का संघर्ष भी हुआ, लेकिन स्थिति नियंत्रण में रही।
प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “सरकार को अभ्यर्थियों की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए। यह केवल परीक्षा नहीं, युवाओं के भविष्य का सवाल है।”
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal