Sunday , December 29 2024
साउथ कोरिया प्लेन क्रैश, South Korea Plane Crash, मुआन एयरपोर्ट हादसा, Muan Airport Accident, जेजू एयर फ्लाइट क्रैश, Jeju Air Flight Crash, प्लेन क्रैश 2024, Plane Crash 2024, लैंडिंग गियर फेल, Landing Gear Failure, विमान हादसा खबर, Airplane Crash News, साउथ कोरिया विमान हादसा, South Korea Plane Accident, जेजू एयरलाइन्स दुर्घटना, Jeju Airlines Crash, मुआन एयरपोर्ट क्रैश फोटो, Muan Airport Crash Photos, पक्षी टकराने से हादसा, Bird Strike Incident, विमान आग का गोला, Plane Fire Explosion, #SouthKoreaPlaneCrash, #JejuAirlines, #MuanAirportAccident, #AirCrash2024, #BirdStrikeAlert, #EmergencyLanding,
साउथ कोरिया विमान हादसा

साउथ कोरिया में विमान हादसा: 124 की मौत, लैंडिंग के दौरान पहिए नहीं खुले, एयरपोर्ट बाउंड्री से टकराकर ब्लास्ट

सियोल। साउथ कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर रविवार सुबह एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ। बैंकॉक से आ रही जेजू एयरलाइन्स की फ्लाइट 2216 के लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान को इमरजेंसी बेली लैंडिंग करनी पड़ी। रनवे पर फिसलते हुए विमान एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकरा गया, जिसके बाद उसमें तेज धमाका हुआ और आग लग गई।

इस हादसे में अब तक 124 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 2 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। विमान में कुल 181 लोग सवार थे, जिनमें 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स शामिल थे। बचाव दल का कहना है कि बाकी 55 लोगों के मारे जाने की आशंका है।

हादसा भारतीय समयानुसार सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम 9:07 बजे) हुआ। विमान मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था, लेकिन उसके लैंडिंग गियर फेल हो गए। कंट्रोल टॉवर से अलर्ट जारी किया गया था कि विमान पर पक्षी टकराने का खतरा है, लेकिन इस चेतावनी के बावजूद लैंडिंग में गड़बड़ी हुई।

  • लैंडिंग गियर फेल होने पर पायलट ने बेली लैंडिंग का प्रयास किया। यह प्रक्रिया तब अपनाई जाती है, जब विमान के पहिए नहीं खुलते।
  • विमान की बॉडी सीधे रनवे से टकराई।
  • फिसलते हुए एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकराया।
  • टकराते ही विमान में आग लग गई और वह आग के गोले में बदल गया।

दमकल विभाग और बचाव कर्मियों ने तेजी से राहत कार्य शुरू किया। लेकिन विमान का फ्यूल तेजी से जलने के कारण आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी।

  • बचाव दल ने अब तक 124 शव बरामद किए हैं।
  • 2 लोगों को जिंदा बचाया गया।
  • बाकी यात्रियों के शव खोजने का काम जारी है।

हादसे के बाद मुआन एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेशन अस्थायी रूप से रोक दिए गए हैं।

  • लैंडिंग गियर फेल होने की वजह से बेली लैंडिंग।
  • पक्षी टकराने का अलर्ट मिलने के बावजूद समस्या का समाधान न हो पाना।
  • रनवे के पास पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों की कमी।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com