“गोरखपुर के सोनबरसा बाजार के पास हाईटेंशन लाइन गिरने से बाइक सवार पिता, बेटी और भतीजी की जिंदा जलकर मौत हो गई। लोग बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।”
गोरखपुर। गोरखपुर के सोनबरसा बाजार में दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गिरने से पिता, बेटी और भतीजी जिंदा जल गए। घटना उस वक्त हुई जब हीरामन राजभर अपनी 2 साल की बेटी और 3 साल की भतीजी को बाइक पर लेकर घर लौट रहे थे। नहर रोड पर मुड़ते ही अचानक हाईटेंशन तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया।
हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही मिनटों में तीनों की जलकर मौत हो गई। बाइक भी पूरी तरह राख हो गई। पुलिस के मुताबिक, शव के नाम पर केवल हड्डियां ही बची हैं। मृतकों की पहचान बिशनपुर निवासी हीरामन राजभर, उनकी बेटी और भतीजी के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तार पर बंदर कूदने के कारण यह घटना हुई। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और मुआवजे की मांग की। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश कर रही थी, लेकिन गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal