Sunday , December 29 2024
गोरखपुर हादसा, हाईटेंशन लाइन गिरा, तीन जिंदा जले, गोरखपुर समाचार, बिजली विभाग लापरवाही, गोरखपुर हाईटेंशन तार हादसा, पिता बेटी भतीजी मौत, गोरखपुर खबरें, High-tension line Gorakhpur, electric wire accident, family burns alive, Gorakhpur news, negligence of electricity department, गोरखपुर हाईटेंशन हादसा, बाइक पर गिरी 11 हजार वोल्ट की लाइन, पिता बेटी भतीजी की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप, गोरखपुर हादसे की तस्वीरें, Gorakhpur tragic incident, high-tension line accident images, family burns alive in Gorakhpur, negligence incident images, #गोरखपुर, #हाईटेंशनलाइन, #बिजलीविभागलापरवाही, #दुर्घटना, #गोरखपुरसमाचार, #बिजलीहादसा, #TragicIncident, #HighTensionLine, #GorakhpurNews,
गोरखपुर में हृदयविदारक घटना

गोरखपुर हादसा: बाइक पर गिरी 11 हजार वोल्ट की लाइन, तीन जिंदा जले

गोरखपुर। गोरखपुर के सोनबरसा बाजार में दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गिरने से पिता, बेटी और भतीजी जिंदा जल गए। घटना उस वक्त हुई जब हीरामन राजभर अपनी 2 साल की बेटी और 3 साल की भतीजी को बाइक पर लेकर घर लौट रहे थे। नहर रोड पर मुड़ते ही अचानक हाईटेंशन तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया।

हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही मिनटों में तीनों की जलकर मौत हो गई। बाइक भी पूरी तरह राख हो गई। पुलिस के मुताबिक, शव के नाम पर केवल हड्डियां ही बची हैं। मृतकों की पहचान बिशनपुर निवासी हीरामन राजभर, उनकी बेटी और भतीजी के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि तार पर बंदर कूदने के कारण यह घटना हुई। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और मुआवजे की मांग की। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश कर रही थी, लेकिन गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com