Friday , January 3 2025
BPSC march, Bihar Civil Services Protest, Prashant Kishor Movement, CM Residence Barricade, Students Protest,BPSC मार्च, बिहार लोक सेवा आयोग प्रदर्शन, प्रशांत किशोर आंदोलन, CM आवास बैरिकेड, छात्रों का प्रदर्शन,BPSC Protest, Prashant Kishor News, Bihar Students Protest, CM Residence Protest, BPSC Aspirants March, BPSC मार्च, बिहार लोक सेवा आयोग प्रदर्शन, प्रशांत किशोर आंदोलन, CM आवास बैरिकेड, छात्रों का प्रदर्शन,BPSC Protest, Prashant Kishor News, Bihar Students Protest, CM Residence Protest, BPSC Aspirants March, BPSC Protest, Prashant Kishor News, Bihar Students Protest, CM Residence Protest, BPSC Aspirants March, BPSC प्रदर्शन, प्रशांत किशोर BPSC, बिहार प्रदर्शन, CM आवास प्रदर्शन, BPSC अभ्यर्थी आंदोलन, #BPSCProtest, #PrashantKishor, #BiharNews, #StudentProtest, #YouthFuture, #BiharPolitics,
जन सुराज प्रमुख प्रशांत

BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे प्रशांत किशोर, पुलिस ने रोका

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों द्वारा आयोजित प्रदर्शन में राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी शामिल हुए। यह प्रदर्शन बीते समय से लंबित परिणामों और भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के खिलाफ हो रहा था। प्रदर्शनकारियों ने CM आवास की ओर मार्च करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया।

प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों के साथ खड़े होकर सरकार की आलोचना की और कहा कि राज्य सरकार को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करना चाहिए। उन्होंने अभ्यर्थियों की मांगों को जायज बताते हुए तत्काल समाधान की अपील की।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिहार सरकार BPSC की परीक्षा प्रक्रिया में देरी कर रही है, जिससे लाखों अभ्यर्थी प्रभावित हो रहे हैं। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्का संघर्ष भी हुआ, लेकिन स्थिति नियंत्रण में रही।

प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “सरकार को अभ्यर्थियों की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए। यह केवल परीक्षा नहीं, युवाओं के भविष्य का सवाल है।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com