Thursday , January 9 2025
फेसबुक पर प्यार, कश्मीर से यूपी प्रेमिका, एमबीबीएस डॉक्टर, प्रेमिका का निकाह, डीह थाना, प्रेमी से निकाह, प्रेमी-प्रेमिका की कहानी, कश्मीर से यूपी यात्रा, Faizan Ahmed, Abiral love story,कश्मीर की एमबीबीएस डॉक्टर, फेसबुक से प्यार, डॉक्टर फैजान का निकाह, कश्मीर से रायबरेली तक यात्रा, प्रेमिका ने छोड़ा पति, डीह थाना पुलिस,
दोनों प्रेमी युगल की तस्वीर

फेसबुक पर हुआ प्यार, कश्मीर से यूपी आई प्रेमिका ,जानें फिर क्या हुआ?

रायबरेली: जिले के डीह थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां कश्मीर की एमबीबीएस डॉक्टर अबिरल ने फेसबुक पर दोस्ती के बाद अपने पति को छोड़कर यूपी के डीह में अपने प्रेमी डॉ. फैजान अहमद से निकाह किया। यह प्रेम कहानी फेसबुक पर शुरू हुई थी, जब अबिरल ने डॉ. फैजान से दोस्ती की थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और अबिरल ने अपने पति विनोद कुमार को छोड़ने का निर्णय लिया।

अबिरल ने 1300 किमी की दूरी तय करते हुए कार से रायबरेली पहुंची और दो दिन पहले डॉ. फैजान से निकाह किया। वलीमा का आयोजन भी हुआ। अबिरल के पति विनोद कुमार ने डीह थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को गुमराह करके डॉ. फैजान ने भगा लिया है और वह अपने साथ पांच लाख का सोना, मोबाइल और दो लाख की नकदी लेकर आई है।

डीह थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय के अनुसार, अबिरल प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हैं और मामले की जांच की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com