Thursday , January 9 2025
लखनऊ विकास प्राधिकरण, जन सुनवाई, बाबू निलम्बन, रजिस्ट्री समस्या, एसिड अटैक पीड़िता, स्वर्ण जयंती सभागार, सिंगल विन्डो प्रणाली, प्राधिकरण कार्यवाही, सरकारी शिकायत समाधान, Lucknow Development Authority, Registry Issue, Babu Suspension, Acid Attack Victim, Single Window System, Public Hearing, Property Registration, Uttar Pradesh Government, LDA action, Fraud complaints, Administrative hearing, Public grievances, लखनऊ विकास प्राधिकरण, जन सुनवाई, रजिस्ट्री समस्या, बाबू निलम्बन, एसिड अटैक पीड़िता, स्वर्ण जयंती सभागार, सरकारी कार्यवाही, सिंगल विन्डो प्रणाली, लखनऊ के विकास कार्य, complaint handling, property registry delay, Lucknow public complaints, LDA hearing, government action, single window system inspection, acid attack survivor, public grievance redressal, भ्रष्टाचार पर कार्यवाही, यूपी सरकार,

लखनऊ विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार पर कार्यवाही: बाबू निलम्बित

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने गुरूवार को प्राधिकरण भवन में जन सुनवाई आयोजित की, जहां उन्होंने नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान, डॉ. आलोक तिवारी और उनकी पत्नी मीनू तिवारी द्वारा रजिस्ट्री में हो रही देरी की शिकायत पर मण्डलायुक्त ने कार्रवाई करते हुए लापरवाह बाबू को निलम्बित कर दिया। इसके अतिरिक्त, एसिड अटैक पीड़िता को स्टॉल आवंटन और सुलभ आवास योजना के कार्यों को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए गए।

मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण भवन के भूतल पर नवनिर्मित ‘स्वर्ण जयंती’ सभागार का उद्घाटन किया और सिंगल विन्डो प्रणाली व कॉल सेंटर का निरीक्षण किया। इस जन सुनवाई में कुल 28 प्रकरणों में से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया, और शेष मामलों के निस्तारण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com