Saturday , January 11 2025
कानपुर ADM निलंबन, रिंकी जायसवाल निलंबन, यूपी ADM भर्ती गड़बड़ी, 2018 ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, SIT जांच रिपोर्ट, यूपी सरकारी भर्ती परीक्षा, कानपुर अधिकारी निलंबन, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तर प्रदेश प्रशासन, Rinki Yadav Suspension, UP ADM suspension, Rinki Yadav inquiry, Uttar Pradesh recruitment scam, कानपुर ADM निलंबन, रिंकी जायसवाल, यूपी प्रशासन, 2018 भर्ती परीक्षा गड़बड़ी, SIT जांच, यूपी अधिकारी, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, यूपी सरकारी गड़बड़ी, कानपुर समाचार, भर्ती परीक्षा धांधली, Uttar Pradesh, Rinki Yadav, UP ADM suspension, Recruitment scam,

2018 VDO भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी: कानपुर की ADM रिंकी जायसवाल निलंबित

उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर की ADM (भू अध्याप्ति) रिंकी जायसवाल को 2018 में आयोजित ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई।

रिकी जायसवाल तब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में तैनात थीं और भर्ती प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी के आरोप उन पर लगाए गए थे। SIT की जांच में यह बात सामने आई कि भर्ती परीक्षा में धांधली हुई थी, जिसके बाद यूपी सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रिंकी जायसवाल को निलंबित किया।

यह कदम राज्य सरकार की निष्ठा और पारदर्शिता को बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस घटना ने राज्य में भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और अब सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com