Tuesday , January 14 2025
महाकुंभ से लौटते समय एक्सीडेंट, कौशांबी सड़क हादसा, मारुति वैन में आग, सैनी थाना सड़क हादसा, टीयूवी गाड़ी टक्कर, सीसीटीवी रिकॉर्ड एक्सीडेंट, पेट्रोल पंप अग्निशामक यंत्र, कौशांबी में सड़क दुर्घटना, Accident while returning from Kumbh Mela, Road accident in Kaushambi, Maruti van fire, Saini police station accident, TUV car collision, CCTV recorded accident, Petrol pump fire extinguisher, Kaushambi road accident, महाकुंभ सड़क हादसा, कौशांबी दुर्घटना, मारुति वैन अग्नि, पेट्रोल पंप पर आग, कौशांबी सीसीटीवी दुर्घटना, टीयूवी गाड़ी टक्कर, महाकुंभ से लौटते समय दुर्घटना, Kumbh Mela road accident, Kaushambi accident, Maruti van fire, Petrol pump fire, Kaushambi CCTV accident, TUV car collision, Accident while returning from Kumbh,
सीसीटीवी में कैद हुई घटना

कौशांबी: बाला जी पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसा, वैन में लगी आग

कौशांबी। महाकुंभ स्नान से लौट रहे एक परिवार के साथ मंगलवार शाम एक सड़क हादसा हो गया। यह घटना कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के बाला जी पेट्रोल पंप के पास हुई। जानकारी के अनुसार, औरैया जिले की निवासी अनिता अपने परिवार के साथ महाकुंभ से स्नान कर लौट रही थीं। तभी उनकी मारुति वैन को एक टीयूवी गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मारुति वैन काफी दूर तक स्लिप करती गई, जिससे वैन से धुआं उठने लगा।

इससे पहले कि वैन में आग लग जाती, पेट्रोल पंप के कर्मियों ने तेजी से अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया। इसके बाद वैन में सवार सभी लोग बाहर निकाल लिए गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल श्रद्धालुओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है।

हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें पूरी घटना साफ नजर आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com