Monday , April 21 2025
iPhone यूजर्स रहें सावधान

iPhone यूजर्स अलर्ट: इन 14 खतरनाक एप्स को तुरंत डिलीट करें, Apple ने जारी की चेतावनी

अगर आप iPhone यूजर हैं तो आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर है। Apple ने iPhone यूजर्स अलर्ट जारी करते हुए 14 ऐसे खतरनाक एप्स की लिस्ट जारी की है, जिन्हें तुरंत डिलीट करने की सलाह दी गई है। इन एप्स के जरिए यूजर्स की निजी जानकारी चुराई जा रही थी और इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड किए जा रहे थे।

Apple ने सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए App Store से इन एप्स को हटा दिया है। खास बात यह है कि इनमें से कई एप्स भारत में पहले से ही बैन हैं। दक्षिण कोरिया की फाइनेंशियल सर्विस कमीशन (FSC) के निर्देश के बाद Apple ने यह कदम उठाया।

इन एप्स के जरिए यूजर्स को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के लिए उकसाया जा रहा था। हाई रिटर्न का लालच देकर यूजर्स के बैंक अकाउंट और क्रिप्टो वॉलेट्स की जानकारी हासिल की जा रही थी। जैसे ही यूजर्स पैसा निवेश करते, उनके अकाउंट से पैसे गायब होने लगते थे।

भारत सरकार पहले ही Binance, KuCoin, Huobi, Kraken, Bitfinex जैसे एप्स पर कार्रवाई कर चुकी है। अब ये एप्स Apple Store और Google Play Store दोनों से हटा दिए गए हैं।

FSC की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन एप्स के पास किसी भी देश की वैध फाइनेंशियल लाइसेंसिंग नहीं थी। मनी लॉन्ड्रिंग और डेटा चोरी जैसे गंभीर आरोप भी इन पर लगे हैं।

Apple ने जिन 14 खतरनाक एप्स को हटाया है, उनकी लिस्ट इस प्रकार है:

  1. KuCoin
  2. MEXC
  3. Phemex
  4. BitTrue
  5. BitGloba
  6. CoinW
  7. CoinEX
    आदि।

अगर आपके iPhone में इनमें से कोई एप इंस्टॉल है तो बिना देर किए तुरंत उसे डिलीट करें। इसके साथ ही अपने बैंक अकाउंट और क्रिप्टो वॉलेट की सिक्योरिटी भी जरूर जांचें।

ध्यान रहे, किसी भी अनजान एप को डाउनलोड करने से पहले उसकी वैधता की जांच करें और एप रिव्यू अच्छी तरह से पढ़ें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com