मऊ, 20 अप्रैल। जनपद मऊ में पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मुहम्मदाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करहां बाजार के पास से अभियुक्त रामनाथ पुत्र स्व. रामलाल निवासी चकजाफरी, थाना मुहम्मदाबाद गोहना को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 3 किलो 50 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया।
अखबारी कागज की 110 पुड़ियों में था गांजा
पुलिस के अनुसार, बरामद गांजा अखबारी कागज से बनी 110 पुड़ियों और एक थैले के चार टुकड़ों में जमावटी रूप में छिपा कर रखा गया था। बरामदगी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुहम्मदाबाद में मुकदमा अपराध संख्या 165/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर उसे न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस टीम को मिली सफलता
इस अभियान में उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह, कांस्टेबल निर्भय सिंह, अंशुमान शुक्ला, रविपाल और बृजेश सिंह की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना की है और बताया कि नशा और अवैध तस्करी के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal