लखनऊ।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 अप्रैल को लखनऊ में किसानों से सीधा संवाद करेंगे। रहमानखेड़ा स्थित केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (CISH) के बाग में वह चौपाल लगाकर यूपी के बागवानों की समस्याएं सुनेंगे।
Read it also : गन्ना और चीनी उद्योग बनेगा यूपी की ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का आधार
इस खास मौके पर बागवानी और कृषि क्षेत्र से जुड़े किसान अपने अनुभव और समस्याएं केंद्रीय कृषि मंत्री से साझा कर सकेंगे। चौपाल के दौरान शिवराज सिंह चौहान किसानों को केंद्र सरकार की योजनाओं और नवाचारों की जानकारी भी देंगे।
कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार यह कार्यक्रम किसान और सरकार के बीच संवाद की नई कड़ी बनेगा। बागवानी क्षेत्र में काम कर रहे किसान इस मौके पर अपनी बात खुलकर रख सकेंगे।