मऊ । गौ आश्रय स्थल बगली पिछड़ा में व्यवस्थाओं की हकीकत जानने के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आश्रय स्थल में मौजूद नर और मादा पशुओं की संख्या की जानकारी ली।
स्थल पर निरीक्षण के समय गौ आश्रय स्थल बगली पिछड़ा में पानी पीने के लिए बने हौज में गंदा पानी मिलने पर सीडीओ ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि साफ-सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
Read it also : 0 से 5 वर्ष के बच्चों के टीके लगवाना अनिवार्य : जिलाधिकारी मऊ
पशुओं की देखभाल पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गौ आश्रय स्थल बगली पिछड़ा में पशुओं की सेहत और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए साफ पानी, पर्याप्त चारा और छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करना अनिवार्य है।
भूसा भंडारण के निर्देश
सीडीओ ने निर्देश दिए कि वर्तमान सीजन में ही अच्छी गुणवत्ता का भूसा खरीदकर भंडारण की तैयारी पूरी की जाए। साथ ही पशुओं के लिए गुड़ और नमक की भी पर्याप्त व्यवस्था समय से कर ली जाए।
धूप से बचाव की व्यवस्था पर फोकस
गर्मी के मौसम को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने पशुओं के लिए छाया और ठंडी हवा की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गौ आश्रय स्थल बगली पिछड़ा में किसी भी पशु को गर्मी से परेशान न होना पड़े।
साफ-सफाई पर विशेष निगरानी
निरीक्षण के बाद सीडीओ ने यह भी कहा कि स्थल पर रोजाना साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। पशुओं की सेहत के लिए स्वच्छ वातावरण बेहद जरूरी है।
मुख्य विकास अधिकारी ने टीम को सख्त निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर सुधारें, ताकि गौवंश को परेशानी का सामना न करना पड़े।