लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित 1090 रिवर फ्रंट पर उस समय सनसनी फैल गई जब पानी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। गोताखोरों ने शव को पानी में तैरते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Read it also : फर्जी ट्रेजरी अधिकारी बनकर रिटायर्ड कर्मी से ठगे 4.53 लाख रुपये, साइबर पुलिस ने रकम वापस कराई
प्राथमिक जांच में शव के पानी में मिलने के समय का अनुमान लगाया जा रहा है। साथ ही, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है कि यह हादसा है या किसी आपराधिक साजिश का हिस्सा।
गौतमपल्ली थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके और मौत के कारणों का पता चल सके।
🔎 जांच जारी:
पुलिस का कहना है कि शव कितने समय से पानी में था और मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
🚨 पुलिस की अपील:
यदि किसी नागरिक को किसी व्यक्ति की गुमशुदगी की जानकारी हो तो गौतमपल्ली थाने से तत्काल संपर्क करें।