रायबरेली।
लालगंज नगर के रामलीला मैदान स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में लाखों रुपये की वित्तीय अनियमितताओं का मामला सामने आया है। विद्यालय की निलंबित प्रधानाचार्या मधु शर्मा ने कार्यालय प्रमुख (बाबू) पर गबन का आरोप लगाते हुए पुलिस में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक, प्रधानाचार्या मधु शर्मा, जो वर्ष 2001 से इस विद्यालय में कार्यरत हैं, ने बताया कि अक्टूबर 2024 में संस्था के कोषाध्यक्ष से उन्हें वित्तीय गड़बड़ी की सूचना मिली थी। सफाई मांगने पर कार्यालय प्रमुख ने करीब ₹5,32,400 संस्था के खाते में जमा किए और शेष राशि जल्द लौटाने का वादा किया।
Read it also : ट्रैफिक नियमों पर सख्ती, ITMS से 17 जिलों में वाहनों की होगी निगरानी
इसके बाद, 20 दिसंबर 2023 को आयोजित प्रबंध समिति की बैठक में विद्यालय प्रबंधक को मामले की कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया। जांच के दौरान बीते वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट में भी गड़बड़ी उजागर हुई, जिसके बाद कार्यालय प्रमुख ने दोबारा ₹2,40,000 रुपये जमा कराए।
प्रधानाचार्या ने इस प्रकरण में संस्था के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, विद्यालय के प्रबंधक हरिद्वार सिंह के अनुसार अब तक करीब ₹38 लाख की वित्तीय अनियमितताएं प्रकाश में आ चुकी हैं। इसी आधार पर प्रबंधक ने प्रधानाचार्य और कार्यालय प्रमुख दोनों के खिलाफ तहरीर दी थी।
सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला अत्यंत संवेदनशील है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लालगंज पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान अन्य लोगों की भूमिका भी उजागर हो सकती है।