Friday , April 25 2025

रायबरेली मुठभेड़ में बदमाश घायल, पैर में लगी गोली

रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस रायबरेली मुठभेड़ बदमाश घायल घटना में बदमाश को पैर में गोली लगी है।

जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ रात करीब 11:30 बजे बांदा-बहराइच मार्ग पर अंबारा पश्चिम मोड़ के पास हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश आदित्य वर्मा के बाएं पैर में गोली लगी।

हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बदमाश को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बदमाश की पहचान आदित्य वर्मा पुत्र स्व. चंद्र किशोर निवासी जूही, कानपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आदित्य के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।

इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और बदमाश के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी खंगाली जा रही है।

रायबरेली मुठभेड़ बदमाश घायल की इस घटना से इलाके में हलचल मच गई है। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि पुलिस की तत्परता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com