उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब गंगा नदी में स्नान करते समय तीन बच्चे डूब गए। घटना चुनार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामघाट की है, जहां दोपहर लगभग 3:30 बजे चार बच्चे गंगा में स्नान कर रहे थे।
डूबने वाले बच्चों की पहचान श्रीनिवास उर्फ बाबू तिवारी (17) पुत्र विकास तिवारी निवासी मोहल्ला सद्दूपुर, अंशु तिवारी (9) पुत्र योगेश तिवारी निवासी कुंडा, प्रतापगढ़, और पनारु तिवारी (9) पुत्र मुन्ना तिवारी निवासी मछलीशहर, जौनपुर के रूप में हुई है। इनके साथ मौजूद उमंग तिवारी (9) ने जब अपने साथियों को डूबते देखा, तो शोर मचाया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मल्लाहों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया।
Read it also : जम्मू-कश्मीर में अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया, इमरजेंसी सेवाएं मुस्तैद
बचाव कार्य के दौरान पनारु तिवारी को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्रीनिवास और अंशु की तलाश गोताखोरों द्वारा जारी है।
बताया जा रहा है कि श्रीनिवास अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और आज ही उसने संत थॉमस इंटर कॉलेज से हाई स्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। अंशु और पनारु अपने ननिहाल आए हुए थे और श्रीनिवास के चाचा के बच्चों के साथ गंगा स्नान के लिए गए थे।
घटनास्थल पर चुनार नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद, कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य, क्राइम इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार यादव, कस्बा चौकी इंचार्ज उदय नारायण मौर्य सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित हैं। खबर लिखे जाने तक दो बच्चों की तलाश जारी है।