लखनऊ। राजधानी लखनऊ में फर्जी बाबा बनकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला घुमंतू गिरोह सक्रिय हो गया है। लखनऊ फर्जी बाबा लूट के ताजा मामले ने पुलिस प्रशासन को भी चौंका दिया है।
महानगर गोल चौराहे के पास यातायात आरक्षी संदीप कुमार को चार फर्जी बाबाओं ने नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। संदीप कुमार मौके पर तैनात थे जब अचानक घुमंतू गिरोह के सदस्य बाबा के वेश में पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया।
Read it also : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेस वे का किया निरीक्षण
बेहोश होते ही लुटेरे संदीप की सोने की चैन लूटकर फरार होने वाले थे, लेकिन तभी स्थानीय दुकानदारों की सतर्कता से एक आरोपी बाबा पकड़ा गया। आरोपी को महानगर थाने के सुपुर्द कर दिया गया, जबकि बाकी तीन फर्जी बाबा भागने में सफल रहे। गनीमत यह रही कि आरोपी के पास से संदीप की सोने की चैन भी बरामद हो गई।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने महानगर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना स्थल महानगर थाने से कुछ ही कदमों की दूरी पर था, इसके बावजूद लुटेरों ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया।
जहां एक ओर पहलगाम जैसी घटनाओं के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं, वहीं लखनऊ जैसे महत्वपूर्ण शहर में पुलिसकर्मी के साथ ऐसी वारदात चिंता का विषय है। यदि स्थानीय लोग सतर्कता न दिखाते, तो इस घटना में बड़ा हादसा भी हो सकता था।
फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।