लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 10 जिलों में बारिश और 32 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। यूपी बारिश लू अलर्ट के तहत गोरखपुर में रविवार रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जबकि गाजीपुर में सोमवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है। लखनऊ में भी बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं।
प्रदेश के कई हिस्सों में दिन के समय 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हुआ है। लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि 30 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी।
Read it also : गंगा एक्सप्रेसवे पर अब रात में भी फाइटर जेट कर सकेंगे लैंडिंग
इधर बिहार के पटना में रविवार को आंधी के कारण विमान सेवाएं भी प्रभावित रहीं। पटना एयरपोर्ट पर आंधी के चलते तीन फ्लाइट्स लैंड नहीं कर सकीं और उन्हें वाराणसी डायवर्ट किया गया। इन फ्लाइट्स ने 2 से 3 घंटे की देरी के बाद वाराणसी से वापस पटना के लिए टेकऑफ किया।
यूपी में मौसम के इस बदलाव से जहां कुछ जिलों में गर्मी से राहत मिली है, वहीं अन्य जिलों में लू का असर बना हुआ है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal