रायबरेली। सलोन विधानसभा क्षेत्र के कोतवाली सलोन में भाजपा विधायक और सपा कार्यकर्ता के बीच हुए कथित विवाद को लेकर रायबरेली पुलिस ने अपना बयान जारी किया है। पुलिस के अनुसार, अविनाश यादव नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी, जिससे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बन गया था।
पुलिस के मुताबिक, अविनाश यादव को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। इसी दौरान भाजपा विधायक अशोक कोरी भी थाने पहुंचे और अविनाश को समझाया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। अविनाश यादव को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170/126/135 के तहत चालान कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Read it also : गुजरात में 800 से अधिक बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठिए गिरफ्तार
पुलिस ने मारपीट के आरोपों को असत्य बताया है और अन्य सभी आरोपों की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।