Monday , April 28 2025
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा द्वारा खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को POS मशीन का वितरण, पारदर्शिता और कालाबाजारी रोकने की दिशा में एक अहम कदम

जिलाधिकारी ने खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को वितरित की पास मशीन, पारदर्शिता में होगा इज़ाफा

मऊ: जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को निःशुल्क पास मशीन वितरित की। यह कदम उर्वरक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने और कालाबाजारी को रोकने के लिए उठाया गया है।

जिला कृषि अधिकारी के अनुसार, जिले में कुल 563 खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की दुकानें हैं। इनमें से 255 विक्रेताओं के पास पहले से पास मशीनें उपलब्ध हैं।

हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) ने जिले को 171 नई पास मशीनें प्रदान की हैं। इनका वितरण शुरू किया गया है।

इन मशीनों के माध्यम से उर्वरकों की बिक्री का स्पष्ट लेखा-जोखा रखा जाएगा। किसान अपनी खतौनी के अनुसार उर्वरक प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अंगूठा लगाना होगा।

यह पहल उर्वरक वितरण में पारदर्शिता लाने के साथ-साथ कालाबाजारी को भी रोकने में मदद करेगी। विक्रेताओं को हर बिक्री का हिसाब रखने में मदद मिलेगी।

जिलाधिकारी ने विक्रेताओं से अपील की कि वे किसानों को उनकी जरूरत के हिसाब से उर्वरक प्रदान करें और पूरी ईमानदारी से काम करें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com