कुशीनगर। एनसीसी कैडेटों को सी प्रमाणपत्र आज एक गरिमामय कार्यक्रम में प्रदान किए गए। यह समारोह 50वीं यूपी एनसीसी बटालियन, पड़रौना परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पड़रौना नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष श्री विनय जायसवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल प्रमाणपत्र वितरण तक सीमित नहीं था, बल्कि यह अवसर एनसीसी के मूल सिद्धांतों – अनुशासन, सेवा और राष्ट्रभक्ति – को पुनः स्मरण कराने का भी रहा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनमें कैडेट खुशी वर्मा को बटालियन के मोमेंटो से अलंकृत किया गया।
Read it also : होर्डिंग विवाद: अखिलेश यादव की तस्वीर से बाबा साहब का अपमान, भाजपा नेताओं ने की तीखी निंदा
अपने संबोधन में श्री जायसवाल ने कहा कि एनसीसी कैडेटों को सी प्रमाणपत्र देकर हम न केवल उनके प्रशिक्षण को मान्यता देते हैं, बल्कि उन्हें देशसेवा के लिए प्रेरित भी करते हैं। उन्होंने एनसीसी को भारतीय सशस्त्र बलों की सबसे युवा शाखा बताते हुए कहा कि यह संस्था पिछले 75 वर्षों से युवाओं को अनुशासन का पाठ पढ़ा रही है। इसके साथ ही युवाओं को छोटे हथियारों के संचालन सहित बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हरिश्चंद्र और प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल वानामाला कृष्णा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कैडेटों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कैप्टेन (एनसीसी) डॉ उमाशंकर त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट डॉ नरेंद्र त्रिपाठी, रिसालदार मेजर हरपाल सिंह समेत अन्य स्टाफ सदस्य और दर्जनों एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल प्रेरणादायक था, बल्कि युवाओं को राष्ट्रसेवा की दिशा में आगे बढ़ने के लिए भी उत्साहित करने वाला रहा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal