पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) की जिला इकाई ने कसया, कुशीनगर स्थित बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार दूबे ने की। उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना (एनपीएस) शिक्षकों के भविष्य के साथ अन्याय है और इसे तुरंत खत्म कर पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लागू किया जाना चाहिए।
अनिल कुमार दूबे ने कहा कि शिक्षकों के हितों के लिए संगठन लगातार संघर्ष कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कई शिक्षक संगठन हैं, परंतु शर्मा गुट धरातल पर उतरकर कार्य कर रहा है। सभी शिक्षकों को एकजुट होकर अपने हक के लिए संघर्ष करना होगा।
Read it also : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन, पूर्व RAW प्रमुख आलोक जोशी बने अध्यक्ष
बैठक में संगठन को और मजबूत करने पर भी जोर दिया गया। जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने संगठन के कोष में पारदर्शिता और नए बैंक खाता खोलने पर चर्चा की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिन विद्यालयों में अभी तक शर्मा गुट की इकाई नहीं है, वहां तत्काल इकाई गठित की जाए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश कुमार उपाध्याय ने सभी उपस्थित शिक्षकों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। बैठक का संचालन जिला मंत्री गोविंद वर्मा ने किया। बैठक में कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें धर्मेन्द्र तिवारी, आय-व्यय निरीक्षक अभिनव प्रताप सिंह, राम सिमरन मौर्य, समरजीत, गजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मदन सिंह आदि शामिल रहे।
शिक्षकों का मानना है कि नई पेंशन योजना असुरक्षित भविष्य की ओर धकेल रही है। इसलिए यह आवश्यक हो गया है कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली की जाए ताकि रिटायरमेंट के बाद की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।