मिर्जापुर। जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र में दो महिलाओं के बीच रिश्ते को लेकर बड़ा बवाल सामने आया है। बुधवार को समलैंगिक विवाह की जिद को लेकर दो युवतियां थाने पहुंचीं और वहां घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। एक युवती जहां कुंवारी है, वहीं दूसरी दो बच्चों की मां बताई जा रही है।
घटना तब शुरू हुई जब राधिका नामक युवती, जो मड़िहान क्षेत्र की रहने वाली है, अपनी बहन के ससुराल सोनभद्र जिले के घोरावल क्षेत्र में अक्सर जाती रहती थी। वहीं उसकी पहचान पड़ोस में रहने वाली महिला अनीता से हो गई। धीरे-धीरे यह जान-पहचान गहराते हुए रिश्ते में बदल गई।
अनीता, जो दो बच्चों की मां है और आर्केस्ट्रा में काम करती है, अपने पति से अलग होकर मायके में रह रही थी। एक बच्चा दो साल का है और दूसरा महज छह महीने का। दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया और इसी जिद में घर से भाग गईं।
Read it also :- रसोईघर में साड़ी के फंदे से झूलती मिली विवाहिता, जांच में जुटी पुलिस
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों को दो दिन बाद बरामद कर लिया। थाने में पहुंचते ही दोनों ने समलैंगिक विवाह की मांग पर अड़कर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि अनीता ने राधिका को बरगला कर बर्बाद कर दिया है।
प्रभारी थानाध्यक्ष बालि मौर्य ने बताया कि मामला संवेदनशील है और समलैंगिक विवाह की जिद पर अड़ी दोनों महिलाओं को समझा-बुझाकर फिलहाल परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है।
हालांकि मामला थाने से बाहर आने के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal