Monday , May 12 2025
Representative image

हरदोई हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तिलक से लौटते समय टूटी दो जिंदगियां

हरदोई लखनऊ हाईवे हादसा रविवार को उस समय दिल दहला देने वाला बन गया जब एक कार का टायर फटने से बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसा थाना कछौना क्षेत्र के अंतर्गत मतुआ के पास हुआ। जानकारी के अनुसार यह सभी लोग सुरसा से तिलक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी अचानक गाड़ी का टायर फट गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Read It Also :- भाजपा सरकार महंगाई रोक पाने में पूरी तरह से विफल: अखिलेश यादव

मृतकों की पहचान जनपद हरदोई के गांव जनसरे के निवासी के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कछौना थाना प्रभारी छोटेलाल तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है जहां उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन की गति तेज थी और टायर फटने के तुरंत बाद नियंत्रण खो गया। हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। मौके पर जमा हुई भीड़ ने पुलिस और एंबुलेंस को बुलाने में सहायता की।

हरदोई लखनऊ हाईवे हादसा एक बार फिर यह सवाल उठाता है कि सड़क सुरक्षा और वाहन जांच को लेकर कितनी सतर्कता जरूरी है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में तिलक समारोह से लौट रहे लोगों की खुशी मातम में बदल गई। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में टायर फटना ही हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com