अमित फौजी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र — बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता और मेरठ के जिला पंचायत सदस्य अमित फौजी ने एक भावुक पत्र राष्ट्रपति को भेजा है। पूर्व NSG कमांडो रहे अमित फौजी ने अपने पत्र में भारत माता की सुरक्षा के लिए सेना में पुनः सेवा देने की इच्छा जताई है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारत सरकार को जरूरत पड़ी, तो वे अपने मौजूदा जनप्रतिनिधि पद से त्यागपत्र देकर देश सेवा को तत्पर रहेंगे।
Read It Also :- पत्नी की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सका युवक, फांसी लगाई
पत्र में अमित फौजी ने उल्लेख किया कि उन्होंने 17 वर्षों तक भारतीय सेना में सेवाएं दी हैं और वर्तमान में वार्ड-29 से जिला पंचायत सदस्य हैं। उन्होंने पत्र में यह चिंता भी जताई कि देश की सीमाओं पर स्थिति लगातार चुनौतीपूर्ण बनी हुई है, ऐसे में पूर्व सैनिकों की भूमिका और अनुभव बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है।

उन्होंने लिखा, “यदि मुझे मौका मिला तो भारत माता की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने से भी पीछे नहीं हटूंगा।” यह पत्र न केवल उनके राष्ट्रप्रेम को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि राजनीति से ऊपर उठकर कोई जनप्रतिनिधि कैसे देशसेवा की भावना रख सकता है।
अमित फौजी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र का उद्देश्य सरकार को यह विश्वास दिलाना है कि आवश्यकता पड़ने पर वे हर परिस्थिति में देश के लिए फिर से वर्दी पहनने को तैयार हैं। उन्होंने अनुरोध किया है कि उन्हें पदमुक्त कर भारतीय सेना में दोबारा सेवा देने की अनुमति दी जाए।