Wednesday , May 14 2025
रायबरेली में कुएं से कंकाल मिला (Representative image)

रायबरेली में कुएं से बरामद कंकाल, गांव में मचा हड़कंप

रायबरेली में कुएं से कंकाल मिला — इस खबर ने महराजगंज क्षेत्र के ग्राम कुसुरी सागरपुर में दहशत फैला दी है। सोमवार को गांव के ही एक पुराने कुएं में अज्ञात शव के मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया, जो पूरी तरह से सड़ चुका था और अब कंकाल में तब्दील हो गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी महराजगंज प्रदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर थाना महराजगंज के प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि शव काफी पुराने समय से कुएं में पड़ा हुआ था, जिससे वह पूरी तरह सड़ गया और पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही ग्रामीणों की मदद से आसपास से कुछ साक्ष्य एकत्र किए गए हैं जो पहचान और मौत के कारण को जानने में सहायक हो सकते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, हाल के दिनों में गांव या आसपास के क्षेत्र से कोई व्यक्ति लापता नहीं हुआ था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि शव किसी अन्य क्षेत्र से संबंधित हो सकता है।

प्रशासनिक स्तर पर इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और फॉरेंसिक जांच के जरिए शव की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।

पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देश पर डॉग स्क्वॉड और क्राइम ब्रांच की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में भय और असमंजस की स्थिति है। कई लोग इसे आपराधिक घटना से जोड़कर देख रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com