रायबरेली। बड़ा मंगल हनुमान मंदिर भीड़ के साथ आज शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गूंज उठा। ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल मंगलवार को पूरे श्रद्धा, उल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले भर के हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिरस में डूबा नजर आया।
इस बार ज्येष्ठ माह में कुल 5 बड़े मंगल पड़ रहे हैं, जिनमें पहला मंगलवार को पड़ने के कारण भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया। हनुमान जी के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। रायबरेली शहर समेत जिले के अन्य प्रमुख स्थानों पर स्थित हनुमान मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया था।
Read It Also :- कुछ शहरों में एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें अचानक रद्द
शहर के श्री भवानी पेपर मिल परिसर स्थित श्री अभयदाता हनुमान मंदिर में विशेष साज-सज्जा की गई। मंदिर को फूलों और गुब्बारों से दुल्हन की तरह सजाया गया। पुजारी सूर्यकांत त्रिवेदी और ओमप्रकाश मिश्रा ने जानकारी दी कि सुबह 5 बजे मंदिर के पट खुलने के बाद से दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। दोपहर 12:30 बजे तक दर्शन के लिए मंदिर बंद हुआ और फिर दोपहर 3:30 से रात 8:30 बजे तक मंदिर दर्शन के लिए खुला रहा।

बछरावां चुरवा बॉर्डर पर पिपलेश्वर महादेव, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर जहानाबाद, सूरजपुर हनुमान मंदिर, और संकट मोचन धाम कैनाल रोड पर भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। इन मंदिरों में संगीतमय सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, और बजरंग बाण का पाठ पूरे दिन चलता रहा।

जेठ की तपती दुपहरी में भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। जगह-जगह शीतल पेय, प्याऊ और भंडारे लगाए गए। मंदिरों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए थे।