Wednesday , May 14 2025
मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण के दौरान दिव्यांगजनों के चेहरों पर दिखी खुशी

दिव्यांगों के चेहरे पर लौटी रौनक, मऊ में मिला नया सहारा

मऊ। दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए मऊ जनपद में मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह वितरण कार्यक्रम दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, मऊ एवं सांसद निधि के सहयोग से कलेक्ट्रेट कैम्पस के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान कुल 10 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दी गई। वितरण कार्य सांसद प्रतिनिधि प्रभात राय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना यादव, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्रीमती रश्मि मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

दिव्यांगजनों ने जब मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्राप्त की, तो उनके चेहरों पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी। इस सुविधा से अब उन्हें दैनिक जीवन में आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी, जिससे वे समाज की मुख्यधारा से बेहतर ढंग से जुड़ सकेंगे।

कार्यक्रम में अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने बताया कि सरकार का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना है। मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल जैसी सहायता उन्हें न केवल शारीरिक स्वतंत्रता देती है, बल्कि मानसिक सशक्तिकरण का माध्यम भी बनती है।

उल्लेखनीय है कि ट्राईसाइकिल वितरण योजना, दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्रालय की ओर से संचालित कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत आती है। सांसद निधि से यह वितरण सुनिश्चित किया गया, ताकि पात्र लाभार्थियों को शीघ्र सहायता मिल सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com