हरदोई ज़िले के पाली थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब रूपापुर पाली मार्ग पर तेज रफ्तार फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। फायर ब्रिगेड से हादसा इतना भयावह था कि बाइक को करीब सौ मीटर तक घसीटते हुए ले जाया गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना चीनी मिल के निकट की है, जब हरपालपुर क्षेत्र के कनत्थू खेड़ा गांव निवासी युवक अपने एक साथी के साथ रूपापुर से पाली की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज गति की फायर ब्रिगेड ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
Read It Also :- पीजीआई में हुई रेल प्रतियोगिता, जानें क्यों ?
इस हादसे में फायर ब्रिगेड की गाड़ी में मौजूद सवायजपुर फायर स्टेशन के प्रभारी चौहान गौतम को भी चोटें आईं हैं, जबकि अन्य फायरकर्मी बाल-बाल बच गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी टक्कर के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
पुलिस बल ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal