मिर्जापुर, हलिया:
हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हलिया ड्रमण्डगंज मार्ग हादसा गुरुवार सुबह उस वक्त हुआ जब बाइक सवार भाई-बहन मझिगवा गांव के पास सड़क पर गिरकर घायल हो गए। यह दुर्घटना तब घटी जब बाइक अनियंत्रित होकर अचानक सड़क पर फिसल गई।
पिडरिया गांव निवासी 38 वर्षीय अजय मौर्या अपनी 50 वर्षीय बहन रामकली को बाइक से उनके ससुराल प्रयागराज के जसरा गांव छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही वे मझिगवा गांव पहुंचे, बाइक अचानक असंतुलित हो गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में दोनों को चोटें आईं।
Read It ALSO :- सड़क किनारे से गायब हुई गेहूं की 500 बोरियां, जांच में जुटी पुलिस
घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने त्वरित मदद की और 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। एम्बुलेंस के ईएमटी कुलदीप सिंह व पायलट सुधाकर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया गया।
अस्पताल में फार्मासिस्ट सुभाष पटेल द्वारा दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना मिलने पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत फिलहाल सामान्य है और खतरे से बाहर हैं।
यह हलिया ड्रमण्डगंज मार्ग हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सावधानी की आवश्यकता को रेखांकित करता है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर सड़क की स्थिति खराब है और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।