Friday , May 16 2025
हाटा ब्लॉक में अमान्य विद्यालयों की जांच के दौरान सील किए गए स्कूल

हाटा ब्लॉक में दो विद्यालय सील, शिक्षा विभाग की छापेमारी

कसया, कुशीनगर |
हाटा ब्लॉक में अमान्य विद्यालयों की जांच अभियान के तहत गुरुवार को शिक्षा विभाग की दो सदस्यीय टीम द्वारा की गई कार्रवाई से जिले के अवैध रूप से संचालित विद्यालयों में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई के दौरान दो स्कूल बिना वैध दस्तावेज के संचालित पाए गए, जिन्हें तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

यह जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राम जियावन मौर्य के निर्देश पर की गई। हाटा ब्लॉक में मान्यता प्राप्त विद्यालयों की समीक्षा हेतु गठित दो सदस्यीय टीम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुकरौली जया राय और खण्ड शिक्षा अधिकारी दुदही प्रभात चन्द्र राय शामिल थे। टीम ने दर्जन भर विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया।

जांच के दौरान प्रतिभा देवी इंटर कॉलेज, सकरौली और द गार्ड शिक्षा समिति, हाटा को मान्यता रहित पाया गया। दोनों विद्यालय आवश्यक वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके चलते मौके पर ही विद्यालयों को बंद कर सील कर दिया गया।

कार्रवाई के दौरान एक विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने जांच टीम के साथ दुर्व्यवहार किया। इस पर टीम ने उप जिलाधिकारी हाटा को तत्काल फोन पर सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया, जिसके बाद स्कूल के गेट पर तालाबंदी की गई।

हाटा ब्लॉक में अमान्य विद्यालयों की जांच की इस कार्रवाई से अन्य गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अफरा-तफरी मच गई है। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, भविष्य में इस तरह की छापेमारी और तेज की जाएगी ताकि बच्चों के शैक्षणिक अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इस संबंध में रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है, साथ ही दोषी प्रबंधक और प्रधानाचार्य के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने की संस्तुति भी की गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com