Saturday , May 17 2025
यूपी में PPS अधिकारियों का तबादला, 30 अफसरों को दी गई नई जिम्मेदारी

यूपी में PPS अधिकारियों का तबादला

लखनऊयूपी में PPS अधिकारियों का तबादला एक बार फिर सुर्खियों में है। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 30 पीपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इनमें 18 वरिष्ठ अफसर प्रमुख रूप से शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न जिलों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

यह तबादले कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने, प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने और जनता के प्रति पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि सभी अधिकारियों को तुरंत नए पदस्थानों पर कार्यभार ग्रहण करना होगा।

तबादला सूची (Transfer List):

क्रमअधिकारी का नामवर्तमान तैनातीनई तैनाती
1डॉ. अजीत कुमारअपर पुलिस अधीक्षक (गाजियाबाद)अपर पुलिस अधीक्षक, मऊ
2श्री राजीव कुमार सिंह-2अपर पुलिस अधीक्षक (फिरोजाबाद)अपर पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद
3श्री प्रमोद कुमार-1अपर पुलिस अधीक्षक (ललितपुर)पुलिस मुख्यालय, लखनऊ
4श्री मीतालाल मीणाअपर पुलिस अधीक्षक (गाजियाबाद)अपर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर
5डॉ. अरविंद कुमारअपर पुलिस अधीक्षक (सहारनपुर)अपर पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी
6श्री राजेश कुमार श्रीवास्तवअपर पुलिस अधीक्षक (कन्नौज)अपर पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर
7श्रीमती ममता रानी चौधरीअपर पुलिस अधीक्षक (बुलंदशहर)अपर पुलिस अधीक्षक, कन्नौज
8श्री रंजय सिंहपुलिस अधीक्षक, ट्रेनिंग, 30वीं बटालियन PAC, गाज़ीपुरअपर पुलिस अधीक्षक, बुलंदशहर
9श्री राजीव कुमार सिंहअपर पुलिस अधीक्षक (आगरा)क्षेत्राधिकारी, गाज़ीपुर
10श्री राम अर्जअपर पुलिस अधीक्षक (कानपुर देहात)अपर पुलिस अधीक्षक, 30वीं PAC, गाज़ीपुर
11श्री सुबोध कुमार जायसवालअपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय35वीं बटालियन PAC, कानपुर नगर
12डॉ. प्रमोद रंजन सिंहअपर पुलिस अधीक्षक (लखनऊ)अपर पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय
13श्री दुर्गेश कुमार सिंहअपर पुलिस अधीक्षक (फिरोजाबाद)अपर पुलिस अधीक्षक, लखनऊ
14श्री बृजलाल लालअपर पुलिस अधीक्षक (नागर)अपर पुलिस अधीक्षक, (फिरोजाबाद)
15श्री अचिंत्य नारायण सिंहअपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), बाराबंकीअपर पुलिस अधीक्षक, (नागर), लखनऊ
16श्री रितेश कुमार सिंहअपर पुलिस अधीक्षक (अयोध्या)अपर पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी
17श्री विनोद कटियारविशेष कार्याधिकारी, पुलिस मुख्यालयअपर पुलिस अधीक्षक, अयोध्या
18श्री राहुल श्रीवास्तवसमन्वयक, मुख्यालय, लखनऊअपर पुलिस अधीक्षक, विशेष कार्याधिकारी

इसके अतिरिक्त 12 अन्य अधिकारियों का भी तबादला किया गया है, जिनकी सूची दूसरे आदेश पत्र में है। इनमें श्री मुकेश चंद्र उत्तम, डॉ. प्रमोद कुमार यादव-1, श्री चक्रपाणी त्रिपाठी, डॉ. शैलेश कुमार सिंह, श्री राजेश कुमार पांडेय, श्रीमती नीतिका श्रीवास्तव आदि शामिल हैं।

दरगाह जेठ मेले पर रोक मामले की सुनवाई अब 19 मई को हाईकोर्ट में होगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन अफसरों का तबादला हुआ है, उनमें डॉ. अजीत कुमार, डॉ. एल. पी. मिश्रा, डॉ. प्रमोद रंजन सिंह, डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती ममता रानी चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए पद पर कार्यभार ग्रहण करना होगा।

इस तबादले की सूची में अलीगढ़, बहराइच, अमेठी, ललितपुर, सोनभद्र, बलिया, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी जैसे महत्वपूर्ण जिलों के अधिकारियों को नई जगहों पर तैनाती दी गई है। उदाहरण के तौर पर डॉ. अजीत कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक, मऊ बनाया गया है, जबकि प्रमोद रंजन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक, उप्र मुख्यालय, लखनऊ भेजा गया है।

यह निर्णय उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन में कार्यक्षमता और अनुशासन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यूपी में PPS अधिकारियों का तबादला लम्बे समय से लंबित चल रहे प्रशासनिक फेरबदल का हिस्सा है।

इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक सुधार, कानून-व्यवस्था को बनाए रखना और जनता के प्रति पुलिस व्यवस्था की जवाबदेही बढ़ाना है। शासन द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह तबादले ‘जनहित’ में किए गए हैं और इनकी सूचना संबंधित अधिकारियों को ईमेल और फैक्स के माध्यम से भेज दी गई है।

इस आदेश पर प्रशांत कुमार-2, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, उत्तर प्रदेश ने हस्ताक्षर किए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com