Saturday , May 17 2025
हरदोई तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आयोजित, नेताओं और जनता की भागीदारी

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा, हरदोई में देशभक्ति का जोश

हरदोई। हरदोई तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को समर्पित एक भव्य तिरंगा यात्रा शनिवार को जनपद हरदोई में आयोजित की गई। यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति, एकता और सैन्य सम्मान का जनजागरण करना था।

गांधी मैदान से प्रारंभ होकर यह यात्रा अटल चौक, बड़ा चौराहा, सिनेमा चौराहा और सोल्जर बोर्ड चौराहा होते हुए शहीद उद्यान पर संपन्न हुई। इस दौरान देशभक्ति के नारे लगते रहे और हर हाथ में तिरंगा लहराता दिखा।

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और कई सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्र-छात्राओं समेत बड़ी संख्या में नागरिकों ने देशभक्ति का परिचय देते हुए रैली में भागीदारी निभाई।

मंत्री नितिन अग्रवाल ने ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना की ताकत और संप्रभुता की रक्षा में उनकी भूमिका का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि भारत अब किसी भी चुनौती का मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। वहीं, मंत्री रजनी तिवारी ने सेना में महिला अधिकारियों की सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि देश की बेटियां हर मोर्चे पर डटी हुई हैं।

रैली का समापन शहीद उद्यान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ हुआ, जहां अमर शहीदों को नमन किया गया। इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। यह यात्रा राष्ट्रप्रेम, सैन्य शौर्य और समाज में एकता की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल रही।

हरदोई तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से न केवल सैन्य सफलता का जश्न मनाया गया, बल्कि आमजन तक यह संदेश भी पहुंचाया गया कि भारत एकजुट है और हर चुनौती के लिए तैयार है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com