Sunday , May 18 2025
...

रायबरेली में एमडीएम शेड का लोकार्पण, बच्चों को मिली नई शैक्षिक सामग्री

रायबरेली।
रायबरेली एमडीएम शेड उद्घाटन कार्यक्रम के अंतर्गत मंडलायुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब ने विकास खंड महाराजगंज के कम्पोजिट विद्यालय पाराकलाँ में मनरेगा द्वारा निर्मित मॉडल एमडीएम किचन शेड का उद्घाटन किया। इस शेड की स्थापना से अब बच्चों को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित मिड डे मील (MDM) प्राप्त हो सकेगा।

डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि मॉडल किचन शेड के निर्माण से विद्यालय की गुणवत्ता में सुधार होगा। इसमें खाना बनाने, सामग्री के भंडारण और वॉश सुविधा की पूरी व्यवस्था की गई है। इससे मिड डे मील की पारदर्शिता और स्वच्छता सुनिश्चित की जा सकेगी।

इस अवसर पर मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ मिलकर विद्यार्थियों को पठन-पाठन सामग्री भी वितरित की। बच्चों को पेंसिल बॉक्स, चार्ट्स और प्रेरक कहानियों की पुस्तकें दी गईं। उन्होंने विद्यालय में स्मार्ट क्लास की सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और शिक्षक-कर्मचारियों से संवाद किया।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण:
मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, उपजिलाधिकारी महाराजगंज सचिन यादव, डीसी मनरेगा रवि शंकर पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह, ग्राम प्रधान गीता और विद्यालय स्टाफ इस अवसर पर उपस्थित रहे।

अमृत सरोवर का किया निरीक्षण

इसके पश्चात मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने ग्राम पंचायत पोखरनी में नवनिर्मित अमृत सरोवर का अवलोकन किया। उन्होंने सरोवर की गुणवत्ता की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि मानसून से पहले जलभराव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने जिलाधिकारी के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया और हरियाली को बढ़ावा देने का आह्वान किया। मंडलायुक्त ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं को भी जाना।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com