लखीमपुर खीरी। भीरा थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में शुक्रवार को एक मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई। मजदूर की संदिग्ध मौत का यह मामला तब सामने आया जब खेत की मचान पर 35 वर्षीय इंद्रपाल का शव फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक रुद्रापुर गांव का निवासी था और मालपुर में सूर्यप्रकाश के खेतों पर रोजाना मजदूरी करता था।
बताया गया कि इंद्रपाल शुक्रवार सुबह छह बजे घर से काम पर गया था। वह हर दिन शाम तक लौट आता था, लेकिन इस दिन देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। फोन मिलाने पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने खेत की मचान पर उसका शव लटका देखा, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
इंद्रपाल की पत्नी की मृत्यु 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है। उसके तीन बच्चे हैं—बड़ी बेटी बब्ली की शादी हो चुकी है, जबकि 14 वर्षीय नेहा और 13 वर्षीय नितेश उसके साथ ही रहते थे। वह अकेले ही मेहनत-मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रहा था।
पुलिस ने कहा है कि मजदूर की संदिग्ध मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा। गांव में इस घटना को लेकर कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं, लेकिन फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।